डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा आज धान उपार्जन केंद्र सूनपुरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्र प्रभारी ने बताया कि सूनपुरी केंद्र में आज दिनांक तक कुल 12,345 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र पर मौजूद किसानों से सीधे संवाद किया और उनसे तौल, भुगतान व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।
इसी प्रकार कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज विकासखंड करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा में निर्माणाधीन नवीन ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया। अटल सुशासन नवीन पंचायत भवन मोहतरा का निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य की समीक्षा की। और पंचायत के सामने मैदान समतल, पेड के चारों ओर चबूतरा, ध्वजारोहण स्थल को भी तैयार कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं कार्य एजेंसी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाए तथा निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भवन ग्रामीण प्रशासन एवं जनसेवाओं का महत्वपूर्ण केंद्र होता है, अतः इसका निर्माण टिकाऊ एवं सुविधायुक्त होना आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सरपंच श्रीमती लक्ष्मी तेकाम से भी चर्चा की तथा उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भवन में आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने केंद्र पर उपार्जित धान के सुरक्षित रखरखाव को देखा और गोदामों तक धान पहुँचाने के लिए परिवहन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए, ताकि केंद्र पर जाम की स्थिति न बने और खरीदी सुचारू रूप से चलती रहे।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, जनपद सीईओ बजाग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशु जैन, सहायक आयुक्त श्री राजेन्द्र कुमार जाटव, खाद्य अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।









