– मोटे अनाज के संरक्षण व प्रसार में प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगाः कलेक्टर
डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने ग्राम पंचायत च़ाडा अंतर्गत ग्राम सिलपिड़ी में मोटे अनाज की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री लहरी बाई के निवास पर पहुंचकर उनसे आत्मीय संवाद किया। कलेक्टर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिव्यांशु एवं प्रशासनिक अमला भी उपस्थित रहा। प्रशासनिक अधिकारियों को अपने घर पहुंचता देखकर सुश्री लहरी बाई ने प्रसन्नता व्यक्त की।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सुश्री लहरी बाई, उनके पिता श्री सुखराम एवं माता श्रीमती चेती बाई बैगा के साथ जमीन पर बैठकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा मोटे अनाज (मिलेट्स) के संरक्षण, उत्पादन एवं उपयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर सुश्री लहरी बाई ने बताया कि उनके परिवार द्वारा तीन पीढ़ियों से मोटे अनाज की खेती की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी दादी का सपना था कि मोटे अनाज की पहचान पूरे देश में बने और इसके उपयोग से लोगों का जीवन स्वस्थ बने। इस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि हम आपका हरसंभव सहयोग रहेगा और उनकी दादी का सपना उनके माध्यम से अवश्य साकार होगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सुश्री लहरी बाई के घर में संचित मिलेट्स भंडार का भी अवलोकन किया। सुश्री लहरी बाई ने बताया कि उनके पास 152 प्रजातियों के मोटे अनाज उपलब्ध हैं। वे आसपास के किसानों को एक किलो बीज उपलब्ध कराती हैं और फसल के बाद डेढ़ किलो अनाज वापस लेती हैं, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता और बीज निःशुल्क उपलब्ध हो जाता है।

कलेक्टर ने सुश्री लहरी बाई के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल मोटे अनाज के संरक्षण में सहायक है, बल्कि किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कलेक्टर ने उपस्थित एनआरएलएम प्रबंधक को निर्देश दिए कि इन्हें स्व-सहायता समूह के माध्यम से शासकीय योजना से अनुदान देकर इनके अन्न को और बेहतर से बेहतर प्रोत्साहित किया जाए। जिससे इनके सपने साकार हो सकें।
लहरी बाई ने अंत में सभी को नमस्कार करते हुए कहा कि मेरे जीवन में पहली बार महिला कलेक्टर मेरे घर पधारे हैं मेरा परिवार हृदय से धन्यवाद करता है। वहीं पर उपस्थित ग्रामवासी एवं बच्चों से कलेक्टर ने चर्चा करते हुए स्कूल आंगनवाड़ी की जानकारी बच्चों से ली और कहा कि आप लोग नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भिजवाएं ताकि बच्चे आगे बढ़ सकें।
निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष करंजिया श्रीमती गीता पट्टा, सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय डिगरसे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव, एनआरएलएम प्रबंधक श्रीमती अर्पणा पाण्डेय, पाटनगढ़ सरपंच श्री राजेन्द्र कुशराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।









