डिंडौरी न्यूज। जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु बुधवार, 07 जनवरी 2026 को आबकारी विभाग वृत्त शहपुरा द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर दबिश देकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अवैध शराब के 03 प्रकरण कायम किए गए।
आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में अभिषेक कुमार, पिता संतराम धुर्वे, निवासी बिछिया के कब्जे से 23 पाव देसी मदिरा प्लेन, 15 बोतल हंटर बीयर, 15 बोतल पावर 10000 बीयर, 7 पाव एम.डी. रम एवं 5 पाव गोवा रम बरामद की गई। राजेश, पिता मन्नूलाल चौधरी, निवासी बिछिया से 14 बोतल हंटर बीयर, 10 बोतल किंगफिशर बीयर, 6 केन पावर 10000 बीयर, 10 पाव एम.डी. रम, 6 पाव देसी मदिरा मसाला, 3 पाव जीनियस व्हिस्की एवं 2 पाव गोवा रम जप्त की गई। रम्पो बाई, पति गुड्डा धुर्वे, निवासी इमलई के पास से 07 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 20 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया।
जप्त सामग्री में कुल 43 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 5.22 बल्क लीटर देशी मदिरा, 07 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 20 किलोग्राम महुआ लाहन शामिल है। जप्त शराब की अनुमानित कुल कीमत 20,989 रुपये आंकी गई है।
उक्त सभी मामलों में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) ‘क’ एवं ‘च’ के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। यह कार्यवाही कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री सम्हर सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक रामभरोस ठाकुर, गेंदालाल वरकड़े, छिद्दी लाल झारिया, मनीष उईके, करिशमा सलामें तथा नगर सैनिक तोक सिंह मरावी एवं कोता बाई का विशेष योगदान रहा।









