– आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
भोपाल । मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा राज्य वन सेवा के अधिकारियों के प्रशासनिक आधार पर तबादले एवं नवीन पदस्थापनाओं के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश अपर सचिव राजेश बाथम द्वारा जारी किया गया, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के विभिन्न वनमंडलों एवं शासकीय कार्यालयों में पदस्थ कुल 20 वन अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है। इनमें उप वनमंडल अधिकारी, सहायक वन संरक्षक, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सहित अन्य पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं। कई अधिकारियों को प्रभारी वनमंडलाधिकारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।


प्रमुख तबादलों में श्री विद्याभूषण मिश्रा को मेहर (सागर) वनमंडल, श्रीमती ज्योति मुड़िया को हरदा वनमंडल, श्री बालकराम सिरसाम को भिंड वनमंडल तथा श्री भानुप्रकाश बथमा को बड़वाह वनमंडल का प्रभारी वनमंडलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं कुछ अधिकारियों को मंत्रालय एवं राज्य स्तरीय निगमों/संस्थानों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
वन विभाग का कहना है कि यह प्रशासनिक फेरबदल कार्यकुशलता बढ़ाने, बेहतर वन प्रबंधन एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया गया है।
उक्त आदेश मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है तथा सभी संबंधित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।








