डिंडौरी। कोतवाली थाना डिंडौरी अंतर्गत ग्राम सिमरिया में आगजनी की घटना सामने आई है। ग्राम सिमरिया निवासी गणेश सिंह परमार पिता गुलाब सिंह परमार (उम्र 39 वर्ष) ने थाने में उपस्थित होकर आग हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह मंडला में नौकरी के कारण वहीं निवास करता है, जबकि उसके पिता एवं अन्य परिजन ग्राम सिमरिया में रहते हैं। विगत 02 जनवरी 2025 को शाम करीब 7 बजे उसके पिता गुलाब सिंह परमार ने फोन कर सूचना दी कि घर के सामने बनी बाड़ी में रखे धान के पैरा में अचानक आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और ट्यूबवेल की सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बाड़ी में रखा धान का पैरा पूरी तरह जल चुका था। इस आगजनी की घटना में करीब 15 से 20 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगजनी की जांच प्रारंभ कर दी है।









