– जिला संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न
डिंडौरी न्यूज। जिले में कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापनों के माध्यम से जिला संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में एजेंडा शामिल कर शीघ्र समाधान की मांग की गई।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, अजाक्स (अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ), मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि जिले में शिक्षकों व कर्मचारियों से संबंधित कई प्रशासनिक व वित्तीय प्रकरण लंबे समय से लंबित हैं।
संगठनों द्वारा प्रमुख रूप से निम्न मांगें रखी गईं जिसमें शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित करना।
आकस्मिक/अतिरिक्त कार्यों के भुगतान, मानदेय एवं लंबित देयकों का शीघ्र भुगतान। तृतीय एवं चतुर्थ समयमान वेतनमान की स्वीकृति व लाभ प्रदान करना। अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति, वरिष्ठता सूची एवं स्थानांतरण से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण। अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के कर्मचारियों व विद्यार्थियों से संबंधित छात्रवृत्ति, परीक्षा शुल्क माफी तथा अन्य शासकीय लाभ समय पर उपलब्ध कराना एवं दैनिक वेतनभोगी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा सेवा शर्तों में सुधार।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को अवगत कराया गया कि इन विषयों को जिला संयुक्त परामर्शदात्री समिति की आगामी बैठक में शामिल कर विभागीय समन्वय के साथ निर्णय लिया जाए, जिससे कर्मचारियों को समयबद्ध राहत मिल सके।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह चंदेल, म.प्र. शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष श्री मनेन्द्र सिंह उद्दे, म.प्र. अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह परस्ते, म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ जिला संयोजक श्री सोहन साहू, म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय संघ जिलाध्यक्ष श्री रेवा कुशराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।









