होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori Today News: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न, मेसर्स आर.के. गुप्ता का अनुबंध समाप्त करने के निर्देश

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत दिसंबर माह में पूर्णता हेतु लक्षित 99 नल-जल योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा 99 ग्रामों में से स्रोत के अभाव के कारण 11 ग्रामों को छोड़कर शेष 88 ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें 41 नल-जल योजनाएं पूर्ण होना बताया गया। लक्ष्य के विरुद्ध संतोषजनक उपलब्धि न होने पर कारणों की जानकारी ली गई, जिस पर फसल खड़ी होने के कारण कार्य में असुविधा बताया गया। इस पर कलेक्टर ने खेतों में फसल के कारण प्रभावित योजनाओं की विस्तृत सूची प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए।

कलेक्टर ने जनवरी माह में न्यूनतम 80 नल-जल योजनाएं पूर्ण कर शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विकासखंड करंजिया के जिन ग्रामों में स्रोत के अभाव में योजनाएं अपूर्ण हैं, वहां नलकूप खनन को प्राथमिकता देने हेतु कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल, जबलपुर को निर्देशित किया गया तथा शीघ्र सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

विकासखंड शहपुरा के ग्राम बस्तरा में विद्युत वोल्टेज समस्या के कारण अपूर्ण योजना के संबंध में विद्युत विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। वहीं विकासखंड मेंहदवानी के ग्राम खमरिया मॉल में संविदाकार अनिल तिवारी द्वारा कार्य की धीमी प्रगति पर नोटिस जारी कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

मेसर्स आर.के. गुप्ता को आवंटित ग्रामों में कार्य प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मैकेनिकल संकाय को आवंटित अपूर्ण नल-जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने समस्त निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को कार्यों की सतत निगरानी करने एवं समय-सीमा में योजनाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री श्री अफजल अमानुल्लाह, समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें