– 22 वनग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तन करने के निर्देश
डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर जेपी यादव, सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय डिगरसे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।साथ ही साथ कलेक्टर ने कहा की आगामी माह में किसी भी विभाग की सीएम हेल्पलाइन नॉन अंटेड नहीं होनी चाहिए, जिन अधिकारीयो के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाऐगी। और 50 दिवस से अधिक प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। और कलेक्टर ने 22 वनग्रामों को राजस्व में परिवर्तन करने के वनमंडल अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों की लंबित घोषणाओं का प्रगति रिर्पोट, प्रस्ताव, प्रकलन सहित प्रतिवेदन अपने-अपने उच्च अधिकारियों को डीओ लेटर के साथ भेजने के निर्देश दिए।
ेकलेक्टर ने सूर्य घर मुफत बिजली योजना को सफल बनाने हेतु एसडीएम, शहपुरा, बजाग, डिण्डौरी, कंरजिया एवं समस्त तहसीलदार को सोर उर्जा के तहत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए ऐसे ग्राम जो नदी के किनारे किसानों की भूमि है जहां पर सोर उर्जा के द्वारा सिंचाई के उपकरण स्थापित किए जा सके ऐसे लगभग 1000 पात्र किसानों के आवेदन तैयार किये जाए।
साथ ही कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। विकासखंड अमरपुर ग्राम पंचायत चंद्रागढ में दिनांक 03.01.2026 को ग्राम चंद्रागढ में रात्रि चौपाल लगाई गई थी जहां पर ग्राम के लोगो के द्वारा मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई थी। जैसे आधार कार्ड, पेंशन, किसान सम्मान निधि, पेयजल, विद्युत, समग्र आईडी के समस्या का समाधान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली, जिस पर अधिकारियो ने बताया की निराकरण कर दिया गया है और जिनका नही हुआ है उनको एक माह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि समनापुर, बजाग, करंजिया एवं शहपुरा विकासखंडों में निर्धारित दिन को लगने वाले हाट बजार में जैविक उत्पादों के हाट बाजार नियमित रूप से आयोजित किए जाएं, जिससे स्थानीय उत्पाद को उचित बाजार उपलब्ध हो सके और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण जैविक उत्पाद प्राप्त हों।
इसी क्रम में कलेक्टर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को निर्देश दिए कि जिले में नई सहकारी दुग्ध समितियों का गठन किया जाए, नए मिल्क रूट विकसित किए जाएं तथा निष्क्रिय दुग्ध समितियों को पुनः सक्रिय कर दुग्ध संग्रहण एवं विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इससे पशुपालकों को बेहतर मूल्य मिलने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया की पंखनी योजना के अंतर्गत जिले की होनहार पंजीकृत 1000 बालिकाओं को खेल विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है उन्हीं बच्चों को राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन की जानकारी प्रभारी के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए ताकि प्रशिक्षार्थी आवेदन अपनी योग्यता के अनुसार भर सकें। और उनकी कोंचिग क्लास भी संचालित की जा सके।
कलेक्टर ने सीपी ग्राम एवं पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता की स्थिति, शासकीय एवं निजी स्कूलों में शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, नगरीय क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति, आवंटन एवं प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जिले में धान तथा कोदो-कुटकी उपार्जन की स्थिति, उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाएं एवं नरवाई प्रबंधन की कार्यवाही पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने राजस्व अधिकारियों को बटवारा, सीमांकन, नामांतरण, फौतीनामा, राजस्व वसूली, ईकेवायसी सहित अन्य कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता, एनआरएलएम, खाद्य विभाग, आत्मा, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग को अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।








