होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

रातों-रात जेसीबी से यात्री प्रतीक्षालय ध्वस्त, ग्राम पंचायत ने दर्ज कराई शिकायत

akvlive.in

Published

 – सरकारी प्रतीक्षालय ध्वस्त करने वालों के एफआईआर दर्ज करने की माँग

डिंडौरी न्यूज । विक्रमपुर ग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत कसई सोढ़ा के बस स्टैंड परिसर में वर्षों से संचालित शासकीय प्रतीक्षालय को शुक्रवार की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार उक्त प्रतीक्षालय का उपयोग वर्षों से यात्रियों द्वारा किया जा रहा था। गर्मी के मौसम में यहां प्याऊ की व्यवस्था भी की जाती थी, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को राहत मिलती थी। वर्तमान में राजमार्ग निर्माण कार्य के तहत नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर है, लेकिन नाली निर्माण से प्रतीक्षालय को किसी प्रकार की बाधा या आपत्ति नहीं थी, इसके बावजूद अज्ञात कारणों से इसे तोड़ दिया गया।

ग्राम पंचायत ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना को लेकर ग्राम पंचायत कसई सोढ़ा द्वारा पुलिस चौकी विक्रमपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने, दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई, तथा घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को जब्त करने की मांग की गई है।

ग्राम पंचायत कसई सोढ़ा के सरपंच ने कहा कि यह शासकीय संपत्ति को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का मामला है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं उपसरपंच ने इसे सीधे तौर पर गुंडागर्दी करार देते हुए कहा कि प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

समस्त ग्रामवासी कसई सोढ़ा (विक्रमपुर) ने एक स्वर में मांग की है कि दोषियों के खिलाफ शासकीय संपत्ति को ध्वस्त करने के अपराध में एफआईआर दर्ज कर जुर्माना वसूला जाए, और उसी राशि से उसी स्थान पर नया प्रतीक्षालय निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। फिलहाल पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें