डिंडौरी। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राछु घाट के पास शनिवार सुबह लगभग 11 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्वास्थ्य शिविर के तहत इलाज के लिए मरीजों को जबलपुर ले जा रही एक सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार बस में बड़ी संख्या में मरीज एवं उनके परिजन सवार थे, जो स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने जबलपुर जा रहे थे। घाटी क्षेत्र में पहुंचते ही बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सड़क से फिसलकर खाई में पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास से गुजर रहे राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
चिकित्सकों के अनुसार गंभीर रूप से घायल यात्रियों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल व जबलपुर रेफर किया जा सकता है। अस्पताल परिसर में घायलों के परिजनों की भीड़ बनी रही।
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और घाटी क्षेत्र में दृश्यता कम होना हादसे का संभावित कारण बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। हादसे ने एक बार फिर घाटी क्षेत्रों में यात्री बसों की सुरक्षा और सावधानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।









