डिंडौरी। महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी अंतर्गत जिले की सातों परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 134 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 57 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 77 आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी सहायिका के पद शामिल हैं।
विभाग द्वारा योग्य एवं पात्र महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
विभागीय जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को 12 जनवरी 2026 तक का अवसर दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से और मेरिट के आधार पर संपन्न की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि इन रिक्त पदों की पूर्ति से आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यक्षमता में सुधार होगा और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण तथा बाल विकास से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
जिला प्रशासन ने पात्र महिला अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करें।









