होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: नववर्ष के पहले दिन बैगा बस्ती पहुँचा प्रशासन, कलेक्टर की रात्रि चौपाल में उठे सड़क, पानी और आवास के मुद्दे

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में विकासखंड अमरपुर के ग्राम चंद्रगढ़, ग्राम पंचायत खजरी माल में रात्रि कालीन चौपाल का आयोजन किया गया। नववर्ष के प्रथम दिन आयोजित इस चौपाल में जिला प्रशासन का पूरा अमला बैगा बाहुल्य बस्ती में मौजूद रहा।

गांव पहुँचते ही कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राही कमल सिंह बैगा, श्रीमती फूलवती बैगा, श्रीमती बुद्धू बाई, देवी बैगा, सोहन सिंह बैगा, श्रीमती झांकी बाई बैगा, श्रीमती रामप्यारी बैगा, श्रीमती शांतिबाई बैगा और श्रीमती बरती मरावी सहित अन्य हितग्राहियों से किस्तों के भुगतान, मजदूरी और राशन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। अधूरे पड़े आवासों को देखते हुए उन्होंने एनआरएलएम प्रबंधक को निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से आर्थिक अनुदान दिलाकर इन भवनों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के बीच मोहल्ले में बैठकर कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, पशुपालन, महिला बाल विकास और विद्युत विभाग जैसी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की। ग्रामीणों ने गांव में आंगनवाड़ी केंद्र और सड़कों की आवश्यकता जताई, जिसमें विशेषकर चंद्रगढ़ से खजरी और लाखों से चंद्रगढ़ तक सड़क निर्माण की मांग रखी गई। गांव में पानी की समस्या पर पीएचई विभाग के अधिकारियों ने 10 फरवरी तक जल व्यवस्था पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

चौपाल के दौरान वन अधिकार पट्टों और वारिसों के भूमि नामांतरण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अगले तीन दिवस के भीतर 19 फोत (मृतक नामांतरण) मामलों का निराकरण करें और 9 नवीन हितग्राहियों को पट्टों का वितरण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बीएमओ, ग्राम पंचायत सचिव और जीआरएस को धरती आबा योजना के तहत ग्राम विकास के प्रस्ताव तैयार करने और योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने उपस्थित सभी बैगा भाई-बहनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्हें गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम सुश्री भारती मरावी, तहसीलदार शशांक और जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें