डिंडौरी न्यूज। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी है। कलेक्टर के निर्देशन में बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को नायब तहसीलदार करंजिया श्री शैलेष गौर द्वारा जनपद करंजिया अंतर्गत ग्राम रूसा रैयत स्थित बचावल प्राथमिक उपचार केंद्र (कला रैयत) का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त केंद्र पर मरीजों का एलोपैथिक दवाओं से उपचार किया जा रहा था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्राथमिक उपचार केंद्र का अवैध संचालन इतवारी लाल पिता पुलऊ लाल, निवासी बचावल द्वारा किया जा रहा है। मौके पर एलोपैथिक दवाइयाँ भी बरामद की गईं।
नायब तहसीलदार श्री शैलेष गौर द्वारा डॉक्टर एवं पुलिस बल की उपस्थिति में तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध क्लीनिक को सील कर बंद कराया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।









