होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

ठेकेदार ने नहीं किया मजदूरी भुगतान, दिनभर निर्माणाधीन भवन के सामने बैठे रहे मजदूर..!

akvlive.in

Published

– पैसे देने नहीं आया काम कराने वाला

गोरखपुर  न्यूज़ । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाटनगढ़ में लाखों रुपए की लागत से बन रहे स्वास्थ्य विभाग के सरकारी भवन के निर्माण कार्य में लगें मजदूरों के साथ समय पर और कम भुगतान करने का मामला सोमवार को सामने आया हैं हुआ यूं कि जब सोमवार को भाजपा नेत्री एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष करंजिया गीता पट्टा अपने गृह ग्राम पाटन के लिए वापस आ रही थी तो निर्माणाधीन भवन के सामने शाम को लोगों की भीड़ देखकर वाहन रोककर पूछा तो इन्होंने बताया कि हम सभी इस सरकारी भवन में काम करने वाले मजदूर हैं और मजदूरी भुगतान के लिए सुबह से बैठे हैं लेकिन अभी तक न ठेकेदार का पता हैं और न ही कोई पैसा देने आया जबकि आज उनके साप्ताहिक बाजार जाने का दिन है ।

श्रीमती गीता पट्टा ने तत्काल मौके से ही संबंधित जवाबदार से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तो एक व्यक्ति से बात नहीं हो पाई दूसरे से बात होने पर इंतजाम कर रहा हूं का आश्वासन दिया मगर लंबे समय के इंतजार के बाद भी मजदूरी का पैसा देने कोई नहीं आया।

– पैसा मिलता तो खरीदी करने जाते बाजार

मजदूरी भुगतान की आश में दिनभर भवन के सामने बैठे मजदूरों ने बताया कि गोरखपुर साप्ताहिक बाजार के चलते सोमवार को काम बंद रखते हैं क्योंकि सप्ताह भर मेहनत मजदूरी कर जो कमाई अर्जित करते हैं उस पैसे से सप्ताह भर की दैनिक जरुरतें की चीजें राशन अनाज सब्जी आदि खरीदकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं आज भी इसी उम्मीद में थें कि पैसा मिल जाएगा लेकिन शाम तक पैसा नहीं मिला जबकि घर परिवार के लोगों को बताकर आएं हैं कि मजदूरी का पैसा मिलेगा तो वृध्द मां बाप की दवाई और घर के लिए आवश्यक सामग्री बच्चों के लिए मिठाई लेकर आएंगे ऐसे में अगर खाली हाथ घर जाएंगे तो घर वालों को क्या जवाब देकर संतुष्ट किया जाएं सोच में हैं।

नहीं देते पूरा भुगतान – 

मजदूर रवि पड़वार ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा काम तो पूरा कराया जाता हैं मगर जब पैसा देने की बारी आती हैं तो वह आधा अधुरा ही भुगतान करता हैं और आज तो हद ही हो गई भुगतान कर रहा हूं,आता हूं, इंतजाम में लगा हूं सुनते सुनते सुबह से शाम हो आया।

इनका कहना हैं,,,,

यह बड़ी लापरवाही हैं जिन्होंने काम कराया है उन्हें मजदूरों को समय पर भुगतान किया जाना चाहिए मैं इस संबंध में कल ही कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराऊंगी मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्रीमती गीता पट्टा भाजपा नेत्री एवं जनपद उपाध्यक्ष करंजिया

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें