डिंडौरी। मां के प्रति समर्पण और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए सागर जिले के राहतगढ़ तहसील के ग्राम भभूका निवासी 65 वर्षीय सुदामा नाथ अपनी 80 वर्षीय मां रामकली नाथ को व्हीलचेयर पर बैठाकर मां नर्मदा की परिक्रमा करा रहे हैं।
सुदामा नाथ ने बताया कि उन्होंने माता के संकल्प और आशीर्वाद के साथ करीब दस माह पहले ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की थी। उम्रदराज होने और चलने में असमर्थ होने के कारण उनकी मां व्हीलचेयर पर ही यात्रा कर रही हैं, जबकि सुदामा नाथ स्वयं पैदल चलते हुए मां की सेवा और परिक्रमा दोनों निभा रहे हैं।
नर्मदा परिक्रमा को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और कठिन यात्रा माना जाता है। ऐसे में बेटा अपनी वृद्ध मां को यह सौभाग्य दिलाने के लिए लगातार यात्रा पर है। रास्ते भर मिलने वाले श्रद्धालु और ग्रामीण इस मानवता और भक्ति से भरे इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।









