डिंडौरी। जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 26 दिसंबर 2025 को आबकारी विभाग वृत्त शाहपुरा द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर दबिश देकर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें कुल तीन प्रकरण कायम किए गए हैं।
कार्रवाई के दौरान ग्राम मानिकपुर निवासी आरोपी अजय पिता स्व. श्री रामभरोस के कब्जे से 5 पाव गोवा रम विदेशी मदिरा एवं 23 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद की गई। इसी प्रकार ग्राम जिमरा निवासी दीपक पिता राजेंद्र झारिया से 7 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं 30 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। वहीं ग्राम जिमरा की ही निवासी चंद्रमुखी बाई पति कैलाश झारिया के पास से 6 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 15 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया।
इस प्रकार कार्रवाई में कुल 13 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, 5 पाव विदेशी मदिरा, 23 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 45 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। बरामद अवैध मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित कुल कीमत लगभग 10,040 रुपये बताई गई है।
आबकारी विभाग द्वारा उक्त तीनों मामलों में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) ‘क’ एवं ‘च’ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।









