डिंडौरी न्यूज। ग्राम धनुवासागर स्थित सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को सृजन कार्यक्रम (भविष्य से भेंट) का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता, सृजनात्मक सोच, समस्या समाधान क्षमता एवं जीवन कौशल को मंच प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक मॉडल एवं चार्ट प्रदर्शित किए गए, जिनका अवलोकन अभिभावकों, शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया। प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, नवाचार और विषयगत समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसकी उपस्थित जनों ने सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय के सभागार कक्ष में पालक-शिक्षक सामूहिक बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक का मंच संचालन डॉ. कंचन बर्मन द्वारा किया गया। बैठक में विद्यालय में प्रतिदिन संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं जैसे प्रवेश रूटीन, प्रिंट रिच गतिविधियां, मॉर्निंग मीटिंग, स्कूल असेंबली, जीवन कौशल ‘उमंग’, आनंद सभा, करियर गाइडेंस, सर्कल टाइम, सीसीएलई, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, व्यावसायिक शिक्षा एवं एमपी टूरिज्म प्रतियोगिता की जानकारी दी गई।
साथ ही विद्यार्थियों के हितार्थ शासन स्तर पर संचालित योजनाओं—निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, निःशुल्क सायकल योजना, छात्रवृत्ति योजना, राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृत्ति, मेधावी विद्यार्थियों हेतु स्कूटी योजना, लैपटॉप योजना, अपार आईडी, यू-डाइस, मध्याह्न भोजन योजना सहित विभिन्न जयंतियों एवं त्योहारों के आयोजन के उद्देश्य पर संबंधित शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री जे.एस. मरकाम एवं प्रधानपाठक श्री सुखदेव सिंह उद्दे द्वारा सृजन कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त एमपी टूरिज्म जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रही सांदीपनि विद्यालय की टीम के विद्यार्थी दीपक गौतम, रूद्रप्रताप झारिया एवं तेजराम बिलागर तथा प्रभारी शिक्षक श्री मनीष कुमार सोनी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता से विद्यालय का सृजन कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायी एवं सफल रहा, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा और अभिभावकों का विद्यालय के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ।









