– कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर हुआ मंथन
डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम हॉल में परीक्षा परिणाम सुधार विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यशाला के दौरान परीक्षा परिणाम, प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी, वार्षिक कार्ययोजना 2026-27, छात्रवृत्ति योजनाएं, यू-डाइस पोर्टल पर अद्यतन एवं नामांकन, विमश पोर्टल पर शिक्षक अपडेशन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सत्र 2025-26 में नामांकन की वर्तमान स्थिति तथा शाला त्यागी विद्यार्थियों के शाला छोड़ने के कारणों पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक एक महत्वपूर्ण पद है जिसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने को कहा। विद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति, सीएम हेल्पलाइन छात्रवृत्ति, अतिथि शिक्षक, छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, विद्यार्थियों की काउंसलिंग, विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता, पेंशन प्रकरण आदि समस्याओं का समय पर निराकरण किया जाए जिससे सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के स्कोर स्तर को ठीक किया जा सकता है।

कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि परीक्षा परिणामों में सुधार हेतु सतत निगरानी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति तथा शाला त्याग की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं एवं पोर्टलों पर अद्यतन जानकारी समय-सीमा में सुनिश्चित की जाए, ताकि शैक्षणिक लाभ सीधे विद्यार्थियों तक पहुंच सके।
कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं जिले के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाना।
कार्यशाला में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन परस्ते, समस्त प्राचार्य सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।









