डिंडौरी न्यूज। 16 दिसंबर 2025 को आयोजित जनसुनवाई में विकासखंड शहपुरा में आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि में हो रहे फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के संबंध में शिकायत/आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
प्राप्त आवेदन के संबंध में प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी शहपुरा डॉ. सत्येंद्र परस्ते को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा की अध्यक्षता में 04 सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
जांच समिति में एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी साकेत जैन, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी साकेत जैन, जिला आयुष्मान समन्वयक गौरव ठाकुर हैं।
जांच समिति द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत विकासखंड शहपुरा में हुए फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के विभिन्न पहलुओं की गहन जांच की जाएगी तथा 07 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।








