होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की शिकायत पर चार सदस्यीय जांच समिति गठित

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। 16 दिसंबर 2025 को आयोजित जनसुनवाई में विकासखंड शहपुरा में आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि में हो रहे फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के संबंध में शिकायत/आवेदन प्रस्तुत किया गया था।

 प्राप्त आवेदन के संबंध में प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी शहपुरा डॉ. सत्येंद्र परस्ते को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा की अध्यक्षता में 04 सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

जांच समिति में एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी साकेत जैन, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी साकेत जैन, जिला आयुष्मान समन्वयक गौरव ठाकुर हैं।

जांच समिति द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत विकासखंड शहपुरा में हुए फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के विभिन्न पहलुओं की गहन जांच की जाएगी तथा 07 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें