डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडला रोड पर ग्राम रयपुरा स्कूल के समीप सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दो मोटरसाइकिलों की आमने–सामने टक्कर से हुआ, जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा–तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुदेश सिंह तेकाम (54 वर्ष), पिता जगत सिंह, निवासी ग्राम मुड़की अपनी बेटी को कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास लेने जा रहा था । मोटरसाइकिल पर उनके साथ उनका 9 वर्षीय पुत्र रुद्र सिंह भी सवार था। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही मोटरसाइकिल पर मनीष कुमार सोनवानी (35 वर्ष), पिता गोपाल दास, निवासी ग्राम इमलई अपनी मां रामकली सोनवानी (55 वर्ष) को लेकर डिंडौरी आ रहे थे।
जैसे ही दोनों वाहन रयपुरा स्कूल के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित होकर दोनों मोटरसाइकिलें आमने–सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय डिंडौरी पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने सुदेश सिंह तेकाम को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनीष सोनवानी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रामकली सोनवानी और बालक रुद्र सिंह का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। चिकित्सकों के अनुसार बालक रुद्र सिंह के पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि रामकली सोनवानी को भी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय पहुंच गए, जहां माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दोनों वाहनों के तेज रफ्तार और अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है, मामले की विस्तृत जांच जारी है।









