बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवाचार “पंखिनी – सपने को दो पंख”
डिंडौरी न्यूज। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिले में संचालित नवाचार “पंखिनी – सपने को दो पंख” के तहत पुलिस भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए आयोजित 15 दिवसीय फिजिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस बालिकाओं ने पूरे जोश, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ भागीदारी निभाई, जिससे मैदान में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 18 दिसंबर 2025 को बालिकाओं की फिजिकल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। स्क्रीनिंग में निर्धारित मानकों पर खरा उतरने वाली पात्र बालिकाओं का चयन कर उन्हें 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया है। यह प्रशिक्षण पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह वैज्ञानिक एवं विधिवत तरीके से संचालित किया जा रहा है।
बालिकाओं की सुविधा एवं व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण दो प्रमुख स्थानों पर प्रतिदिन संचालित किया जा रहा है, पुलिस ग्राउंड में प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से,और शहपुरा स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
– अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा विशेष अभ्यास
प्रशिक्षण के दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग के अनुभवी खेल प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के निर्धारित शारीरिक मापदंडों के अनुरूप बालिकाओं को 800 मीटर दौड़, हाई जंप एवं गोला फेंक का गहन अभ्यास कराया जा रहा है। प्रशिक्षक बालिकाओं को तकनीकी बारीकियों, फिटनेस, स्टैमिना और आत्मविश्वास बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
– कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रेरणादायी पहल
यह नवाचार कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को पुलिस भर्ती सहित अन्य शासकीय सेवाओं के लिए तैयार करना, उन्हें रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
– बालिकाओं में दिखा खास उत्साह
प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर बालिकाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। नियमित अभ्यास, अनुशासन और सकारात्मक मार्गदर्शन से वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं। “पंखिनी – सपने को दो पंख” नवाचार जिले में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कारगर, प्रेरणादायी और अनुकरणीय पहल के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है।









