होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

72 वीं बार रक्तदान कर अतुल सिंघई ने पेश की मानवता की मिशाल

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। मानवता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाजसेवी अतुल सिंघई ने 72वीं बार रक्तदान कर एक बार फिर जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरेखा बनने का कार्य किया है। वर्षों से निरंतर रक्तदान और रक्त-सेवा के क्षेत्र में सक्रिय अतुल सिंघई का यह योगदान ऐसे जिले में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहाँ सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है और प्रतिदिन दर्जनों लोगों को जीवनरक्षक रक्त की आवश्यकता पड़ती है।

अतुल सिंघई न केवल स्वयं नियमित रूप से रक्तदान करते आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपने सहयोगियों और युवाओं के साथ मिलकर एक संगठित रक्तदाता समूह भी तैयार किया है। यह समूह आपातकालीन परिस्थितियों में बिना विलंब मरीजों तक रक्त उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। उनके इस प्रयास से अब तक अनेक गंभीर रूप से बीमार मरीजों, सड़क दुर्घटना पीड़ितों और सिकल सेल से ग्रसित लोगों को समय पर रक्त मिल सका है, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा चुकी हैं।

चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि अतुल सिंघई जैसे समाजसेवी समाज में निस्वार्थ सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। उनका यह सतत योगदान युवाओं को रक्तदान और सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित कर रहा है, साथ ही यह संदेश भी दे रहा है कि सामूहिक सहभागिता और संवेदनशीलता से समाज की बड़ी समस्याओं का समाधान संभव है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें