होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

झांसे में लेकर कराया अवैध गर्भपात, महिला की मौत: ढाई साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी नर्स 

akvlive.in

Published

अनूपपुर न्यूज । अवैध गर्भपात के दौरान महिला की मौत के बहुचर्चित मामले में कोतवाली अनूपपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ढाई वर्षों से फरार चल रही ईनामी नर्स को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नर्स रेखा गोयल को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दबोचा गया। आरोपी पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह मामला अपराध क्रमांक 238/23 से जुड़ा है, जिसमें आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 314 तथा गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम की धारा 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

– यह है पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जैतहरी क्षेत्र के ग्राम महुदा निवासी 38 वर्षीय अनुसुईया बाई राठौर को 10 जून 2023 को पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया था। अस्पताल में पदस्थ नर्स रेखा गोयल ने महिला को गर्भपात कराने का झांसा देकर अगले दिन अपने घर बुलाया। आरोपी नर्स ने 10 हजार रुपये में गर्भपात कराने का सौदा तय किया, जिसमें से 5 हजार रुपये एडवांस लेकर अपने घर पर महिला को गर्भपात से संबंधित दवाइयां खिलाईं। इलाज के कुछ समय बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। गंभीर हालत में महिला को दोबारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

– जांच में हुआ बड़ा खुलासा

घटना के बाद मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टरों के बयान दर्ज किए। जांच में यह तथ्य सामने आया कि नर्स रेखा गोयल को गर्भपात कराने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं था। इसके बावजूद उसने अपने निजी निवास पर अवैध रूप से गर्भपात कराया। पुलिस ने आरोपी के घर से गर्भपात में प्रयुक्त दवाइयां और इंजेक्शन भी जब्त किए। जांच के आधार पर 16 जून 2023 को आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद से वह फरार चल रही थी। फरारी के दौरान पुलिस ने आरोपी नर्स पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। वहीं आरोपी द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने आरोपी नर्स को सेवा से निलंबित भी कर दिया था।

– आरोपी नर्स की कोरबा से हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने लगातार पतासाजी करते हुए शनिवार शाम को आरोपी नर्स रेखा गोयल (47 वर्ष), निवासी बिहारी कॉलोनी अनूपपुर, को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के राजीव विहार कॉलोनी, आईटीआई रामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।ल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें