डिंडौरी न्यूज। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने डिंडोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत विदयपुर,हिनौता और जुनवानी में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।भ्रमण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,कार्यपालन यंत्री आरईएस ललित वैद्य,परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रदीप कुमार शुक्ल,जनपद पंचायत के सीईओ प्रमोद कुमार ओझा,सहायक यंत्री, उपयंत्री मनरेगा उपस्थित रहे।
परकोलेशन टैंक की गुणवत्ता खराब होने पर उपयंत्री को नोटिस

ग्राम पंचायत विदयपुर के ग्राम खाम्ही रैयत में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 24 -25 में बने परकोलेशनल टैंक और जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत निर्मित सार्वजनिक तालाब का निरीक्षण किया गया।सार्वजनिक तालाब में जल भराव होने से जल संकट निदान होने और जल स्तर बढ़ाने के कार्य को सराहते हुए,परकोलेशन टैंक के गुणवत्ता सुधार के निर्देश सहायक यंत्री और उपयंत्री को दिए। बंड निर्माण में पिचिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाए जाने पर उपयंत्री रविन्द्र भाजीपाले को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत हिनौता में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बनाए जा रहे सभी खेत तालाब में श्रमिक नियोजन न होने और कार्य अपूर्ण होने पर उपयंत्री रविन्द्र भाजीपाले को तत्काल मस्टररोल जारी कराते हुए प्रतिदिन कार्य की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
– घर- घर जाकर करें सर्वे, कोई न रहे वंचित,ग्राम पंचायत जुनबानी में प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम
अभियान के सर्वे कार्य के लिए आयोजित शिविर में पहुंच कर सीईओ जिला पंचायत ने घर घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए ।कोई भी मजरा टोला और ग्राम सर्वे में वंचित न रहे,सभी प्रपत्र पूर्ण रूप से भरकर समय पर सर्वे पूरा करने के निर्देश सर्वे दल को दिए इसके साथ शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों से संवाद कर सर्वे कार्य की जानकारी ली।

मीनू अनुसार भोजन न वितरित होने पर समूह को नोटिस
जुनबानी के ग्राम खुरपार के प्राथमिक और माध्यमिक शाला का निरीक्षण सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया। विद्यालय के शिक्षकों से शैक्षणिक सत्र के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और उपस्थित छात्र छात्राओं से पाठ्यक्रम की जानकारी ली।मध्याह्न भोजन में मीनू अनुसार भोजन न मिलने पर समूह को नोटिस जारी किया कर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए।

पानी के लिए बिछाए पाइप,खेत तालाब और सार्वजनिक तालाब के लिए करें स्थल चिन्हित-
ग्राम खुरपार के ग्राम वासियों द्वारा जल संकट की जानकारी से अवगत कराने पर कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल आपूर्ति दो दिवस में व्यवस्थित कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।अपूर्ण सीसी रोड निर्माण को तत्काल पूर्ण करने के साथ मनरेगा से किसानों को खेत तालाब का लाभ देने के साथ जल संकट से स्थाई निदान के सार्वजनिक तालाब का सर्वे कर जानकारी प्रस्तुत के निर्देश सीईओ जनपद को दिए गए।









