होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत,बेटी और साथी गंभीर, जबलपुर रेफर

akvlive.in

Published

डिंडोरी। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखेड़ा गांव के पास जबलपुर–अमरकंटक नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनकी नाबालिग बेटी और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लाया गया, जहां इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत को देखते हुए बेटी और उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पडरिया निवासी मृतक राजेंद्र कच्छवाहा अपने दोस्त अनिल झरिया के साथ मजदूरी के बाद बाइक से अपनी नाबालिग बेटी नव्या, जो संदीपनी विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा है, को स्कूल से लेकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें