डिंडौरी न्यूज। बजाग एसडीएम एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग श्री रामबाबू देवांगन द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत पड़रिया डोंगरी में दो आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राप्त शिकायतों की जांच जिला स्तरीय टीम, समिति सदस्यों, सरपंच-सचिव तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में की गई। साथ ही स्ट्रीट लाइट एवं सीसी सड़क निर्माण कार्यों की जांच की गई। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत बिलाईखार तथा ग्राम पथरिया में संचालित प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन वितरण कार्यक्रम मेन्यू के अनुसार न पाए जाने पर संबंधित स्व-सहायता समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए।
निरीक्षण के दौरान शासकीय महाविद्यालय की दो छात्राएं ‘‘गांव की बेटी’’ योजना के तहत आवेदन लेकर उपस्थित हुईं। एसडीएम श्री देवांगन द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन परीक्षण उपरांत तत्काल योजना का लाभ स्वीकृत किया गया।
जनपद क्षेत्र में शैक्षणिक, आंगनवाड़ी एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रशासनिक निरीक्षण सतत रूप से जारी है।







