होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: मनरेगा आयुक्त अवी प्रसाद डिंडौरी पहुंचे, विधायक ओमकार मरकाम व सरपंचों से की मुलाकात

akvlive.in

Published

डिंडौरी। मनरेगा में मजदूरों को काम न मिलने और पलायन की समस्या को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम के धरने का असर दिखा। इसी क्रम में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के आयुक्त भोपाल से अवी प्रसाद रविवार को डिंडौरी पहुंचे, जहाँ उन्होंने विधायक मरकाम सहित जिले के सरपंचों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

बैठक के दौरान क्षेत्र के मजदूरों को समय पर काम न मिलने, भुगतान में देरी, स्वीकृति प्रक्रिया की लंबी अवधि एवं हर वर्ष जिले के करोड़ों रुपये लेप्स होने जैसे प्रमुख मुद्दों को गंभीरता से उठाया गया। विधायक मरकाम ने मांग रखी कि मार्च से पहले सभी कार्यों की स्वीकृति सुनिश्चित की जाए ताकि मजदूरों को निरंतर रोजगार मिले और जिले का बजट लेप्स न हो।

आयुक्त अवी प्रसाद ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया तथा मनरेगा कार्यों की पारदर्शिता और गति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित रहे।

विधायक मरकाम ने कहा कि गरीब मजदूरों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए मनरेगा अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए जिले के हक की राशि समय पर जारी करना और रोजगार उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें