डिंडौरी। मनरेगा में मजदूरों को काम न मिलने और पलायन की समस्या को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम के धरने का असर दिखा। इसी क्रम में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के आयुक्त भोपाल से अवी प्रसाद रविवार को डिंडौरी पहुंचे, जहाँ उन्होंने विधायक मरकाम सहित जिले के सरपंचों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
बैठक के दौरान क्षेत्र के मजदूरों को समय पर काम न मिलने, भुगतान में देरी, स्वीकृति प्रक्रिया की लंबी अवधि एवं हर वर्ष जिले के करोड़ों रुपये लेप्स होने जैसे प्रमुख मुद्दों को गंभीरता से उठाया गया। विधायक मरकाम ने मांग रखी कि मार्च से पहले सभी कार्यों की स्वीकृति सुनिश्चित की जाए ताकि मजदूरों को निरंतर रोजगार मिले और जिले का बजट लेप्स न हो।
आयुक्त अवी प्रसाद ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया तथा मनरेगा कार्यों की पारदर्शिता और गति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधायक मरकाम ने कहा कि गरीब मजदूरों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए मनरेगा अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए जिले के हक की राशि समय पर जारी करना और रोजगार उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।









