डिंडौरी न्यूज़। देर रात सिटी कोतवाली पुलिस ने गश्ती के दौरान बायपास इलाके से 105 लीटर अवैध शराब ज़ब्त करते हुए कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ महामंत्री बताने वाले अश्वनी मानिकपुरी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में आबकारी एक्ट की धारा 32(2) के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। वहीं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोपी की संगठन में किसी भी प्रकार की नियुक्ति से साफ इंकार किया है।
संदिग्ध हालात में खड़ी थी कार
सिटी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि रात लगभग ढाई बजे सूचना मिली कि बायपास के पास एक कार लंबे समय से संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। पुलिस गश्ती टीम मौके पर पहुँची तो कार में तीन लोग बैठे मिले। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 105 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
तीन आरोपी हिरासत में
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अश्वनी मानिकपुरी निवासी बिजोरा थाना बजाग की कार क्रमांक एम.पी. 20 सी.एल. 8508 से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। दो अन्य आरोपी राजूलाल यादव और मनीष तिवारी को भी हिरासत में लिया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 6 से 7 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक, प्रधान आरक्षक हनुमान सिंह, आरक्षक आदित्य शुक्ला, देवेंद्र पटले, मुकेश प्रधान, सतेंद्र डहेरिया, अवनीश यादव एवं विशाल पटेल शामिल रहे।
कांग्रेस ने की पल्ला झाड़ने की कोशिश
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जावेद इकबाल ने कहा कि कांग्रेस संगठन में अश्वनी मानिकपुरी नामक व्यक्ति की किसी भी प्रकार की नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आरोपी कांग्रेस पार्टी के नाम का दुरुपयोग कर रहा है और पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है। पुलिस अब आरोपियों से नेटवर्क और सप्लाई चेन संबंधी पूछताछ कर रही है। मामले की विस्तृत जाँच जारी है।









