होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं, प्राप्त 54 प्रकरणों की त्वरित निराकरण के निर्देश

akvlive.in

Published

डिंडौरी । कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 54 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया।

ग्राम समनापुर निवासी श्रीमती पूनम, 44 वर्षीय दिव्यांग महिला ने प्रधानमंत्री आवास एवं ट्राईसाइकिल की मांग का आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका ने बताया कि वह पैरों से चलने-फिरने में असमर्थ हैं तथा पति का हाल ही में निधन हो गया है। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रकरण की प्राथमिकता से जांच कर आवश्यक लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कृषक ग्राम लूटगांव क्षेत्र के ग्रामीण श्री रेखचंद ने हाईटेंशन लाइन निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति उनके लगभग 25 पेड़ों को काटे जाने की शिकायत की। आवेदन में बताया गया कि पेड़ कटने से फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। कलेक्टर ने राजस्व एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को जांच करने तथा पेड़ एवं फसल क्षति का विधिवत मूल्यांकन कर उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।

ग्राम छांटा माल की एक आवेदिका ने प्रधानमंत्री आवास की किस्त पति की मृत्यु के बाद उनके खाते में स्थानांतरित न होने की शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्रकरण में तत्काल कार्रवाई कर आवेदिका को देय राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में जनपद पंचायत बजाग, ग्राम पंचायत पंडरूखी के अंतर्गत पाखाटोला के ग्रामीण ने ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर बताया की ग्राम में संचालित आंगनवाड़ी, प्राथमिक शाला आने जाने के लिए मार्ग नही है। इस पर कलेक्टर ने सीईओ बजाग को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जनसुनवाई के अंत में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध एवं पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..