होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: बैगा बैगिन चौक में पानी की टंकी निर्माण पर विवाद,विधायक के निर्देश पर रोका गया कार्य

akvlive.in

Published

– बैगा बैगिन चौक में पानी टंकी निर्माण कार्य कराए जाने पर बैगा समाज ने जताई नाराजगी

डिंडौरी । नगर परिषद डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 03 स्थित बैगा बैगिन चौक में बनाई जा रही पानी की टंकी को लेकर जिले के बैगा समाजजन लगातार विरोध जता रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनी गई जगह बैग समुदाय की सुविधाओं और पारंपरिक उपयोग को प्रभावित करती है।

मामले की जानकारी लगते ही डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इक़बाल तथा नेता प्रतिपक्ष ज्योतिरादित्य भलावी मौके पर पहुँचे। विधायक ओमकार मरकाम ने पटवारी को निर्देश देते हुए कहा कि पानी की टंकी निर्माण हेतु किसी वैकल्पिक स्थान का प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि किसी भी समाज की भावना आहत न हो।

वहीं नगर परिषद के इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बैगा समाज के सदस्यों से चर्चा और सहमति के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जाए, अन्यथा निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए।

स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि समस्या का समाधान सहमति से किया जाएगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें