– बैगा बैगिन चौक में पानी टंकी निर्माण कार्य कराए जाने पर बैगा समाज ने जताई नाराजगी
डिंडौरी । नगर परिषद डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 03 स्थित बैगा बैगिन चौक में बनाई जा रही पानी की टंकी को लेकर जिले के बैगा समाजजन लगातार विरोध जता रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनी गई जगह बैग समुदाय की सुविधाओं और पारंपरिक उपयोग को प्रभावित करती है।
मामले की जानकारी लगते ही डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इक़बाल तथा नेता प्रतिपक्ष ज्योतिरादित्य भलावी मौके पर पहुँचे। विधायक ओमकार मरकाम ने पटवारी को निर्देश देते हुए कहा कि पानी की टंकी निर्माण हेतु किसी वैकल्पिक स्थान का प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि किसी भी समाज की भावना आहत न हो।

वहीं नगर परिषद के इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बैगा समाज के सदस्यों से चर्चा और सहमति के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जाए, अन्यथा निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए।
स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि समस्या का समाधान सहमति से किया जाएगा।








