भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। हाल ही में कई स्कूलों में यह शिकायतें सामने आई थीं कि सर्दी के मौसम में निर्धारित यूनिफॉर्म से अलग स्वेटर या गरम कपड़े पहनने पर विद्यार्थियों को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
संचालक लोक शिक्षण, डी.एस. कुशवाह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि विद्यार्थी ठंड के कारण अलग रंग या डिज़ाइन के गरम कपड़े पहनकर आते हैं, तो उन्हें किसी भी स्थिति में कक्षा से न रोका जाए।

निर्देश में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर जूते-चप्पल उतारने हेतु बाध्य किया जाता है, जिससे ठंड में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। संचालक ने ऐसे व्यवहार पर रोक लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को जूते-चप्पल कक्षा के बाहर उतारने के लिए बाध्य न किया जाए।
आदेश में प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय का यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।







