डिंडौरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर मार्ग पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ज्योति पेट्रोल पंप के सामने ऑटो MP 52 R 0938 सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शाम लगभग 5 बजे हुई। बताया जा रहा है कि ऑटो डिंडौरी से सवारियों को लेकर जोगी टिकरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान जोगी टिकरिया दिशा से आ रही बाइक MP 52 MC 1045, जिस पर चार लोग सवार थे, अचानक सामने आ गई। टक्कर टालने के प्रयास में ऑटो का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया।

हादसे में ऑटो चालक व सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।







