होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

CEO जिला पंचायत का औचक निरीक्षण:अनुपस्थित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

akvlive.in

Published

 – सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्राम पंचायत बरगांव का औचक निरीक्षण

डिंडौरी ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी ने आज जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला में साफ-सफाई का कार्य छात्रों द्वारा कराया जाता पाया गया तथा एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक श्री संजय तिलगाम अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीईओ ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

               मनरेगा की समीक्षा के दौरान वार्षिक लेबर बजट के अनुरूप श्रमिक नियोजन नहीं पाए जाने पर सीईओ ने ग्राम रोजगार सहायक को सभी हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्यों में श्रमिकों को नियोजित कर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही परियोजना अधिकारी मनरेगा को ग्राम पंचायत की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। खेत तालाब कार्य के हितग्राही गुंदी सिंह को कार्य पूर्ण करने हेतु श्रमिक नियोजन की समझाइश दी गई।

                प्रधानमंत्री आवास योजना के निरीक्षण के दौरान हितग्राही प्रेम सिंह के आवास का अवलोकन किया गया। सीईओ ने हितग्राही को निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करने की सलाह दी। साथ ही ग्राम रोजगार सहायक एवं एपीओ बिशन सिंह को निर्देशित किया कि मनरेगा मजदूरी की राशि सभी हितग्राहियों को समय पर प्राप्त हो, इसके लिए मस्टररोल समय पर जारी किए जाएं।

             निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रदीप कुमार शुक्ल, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बिशन सिंह, उपयंत्री अरुण भगतया, अमित गांगुली, सरपंच एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..