होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रभावित: शराब के नशे में पाए जाने पर बीएलओ निलंबित

akvlive.in

Published

डिंडौरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्राथमिक शिक्षक श्री दरबारी सिंह परस्ते को कर्तव्य में गंभीर लापरवाही एवं निर्वाचन कार्य में बाधा पहुँचाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बजाग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई।

प्रतिवेदन के अनुसार, श्री परस्ते को मतदान केन्द्र क्रमांक 281, कबीरमय खुरखुरीदादर के लिए बी.एल.ओ. (BLO) का दायित्व सौंपा गया था, किंतु उन्होंने निर्वाचन संबंधी गणना फार्म न तो वितरित किए और न ही उन्हें ऑनलाइन फीड किया। लगातार संपर्क करने पर उनका मोबाइल फोन बंद पाया गया तथा वे शराब के नशे की स्थिति में मिले। उनकी इस लापरवाही से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य प्रभावित रहा और संबंधित मतदान केन्द्र के मतदाता अब तक गणना फार्म प्राप्त नहीं कर सके।

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आदेश में उल्लेख किया कि श्री परस्ते का यह आचरण शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत है तथा निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता दर्शाता है। उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (i), (ii), (iii) एवं 07 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है, जिसके चलते यह कार्रवाई आवश्यक हो गई थी।

निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही को देखते हुए म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत प्रदान शक्तियों का उपयोग करते हुए कलेक्टर ने श्री दरबारी सिंह परस्ते, प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कबीरमय खुरखुरीदादर को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय कंरजिया निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें