जबलपुर/डिंडौरी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी असगर सिद्दीकी का मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। सोमवार की शाम उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से गंभीर स्थिति देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। वहीं उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
असगर सिद्दीकी के निधन की खबर लगते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। समाचार जगत के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
वे सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।
सोशल मीडिया पर जिले भर के पत्रकार साथियों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी पत्रकार साथी शोकाकुल परिवार के साथ हैं। दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो।ईश्वर परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।










