होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: जनपद पंचायत डिंडौरी में विकास कार्यों की समीक्षा—लापरवाही पर 23 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी

akvlive.in

Published

 – विकास योजनाओं की धीमी रफ्तार पर कसेगा शिकंजा,डिंडौरी की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ का सख्त निर्देश

डिंडौरी। सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय ग्राम पंचायतों में संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जीपीडीपी निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

      बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती रामकिशोरी ठाकुर, जनपद सदस्यगण, सीईओ जनपद पंचायत श्री प्रदीप ओझा, सहायक परियोजना अधिकारी श्री चतुरभुज परस्ते, एसडीओ श्री ए.के. सारीवान, यंत्री, उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायक तथा ब्लॉक योजना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

     बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों के कार्यों में जीरो लेवल की स्थिति है, उन 23 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गये और शीघ्र निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ ग्राम पंचायतों में नवीन सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।

      सीईओ जिला पंचायत ने सभी सचिवों, रोजगार सहायकों, यंत्रियों एवं उपयंत्रियों को निर्माणाधीन भवनों की भौतिक प्रगति में तेजी लाने तथा पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास एवं जीपीडीपी के तहत चल रहे कार्यों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

      बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें