डिंडौरी न्यूज़। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने आज शासकीय बालिका छात्रावास शाहपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में परोसा जा रहा भोजन गुणवत्ता की दृष्टि से सही पाया गया, किंतु निर्धारित मेनू के अनुरूप नहीं था।
सीईओ श्री चौधरी ने छात्रावास भवन की दीवारों पर पुताई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि दीवारें काली एवं खराब हो जाने से उनका सुधार आवश्यक है। साथ ही, छात्रावास की छत पर बैरिकेड लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए ताकि बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हॉस्टल अधीक्षक को छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को नियमित रूप से गर्म पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।










