डिंडौरी । जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज नगर में भव्य रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में निकली इस रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं और भारी संख्या में आमजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली की शुरुआत रानी अवंती बाई चौक से हुई, जहाँ उपस्थित जनों ने भगवान बिरसा मुंडा के जयघोष के साथ जनजातीय गौरव और एकता का संदेश दिया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन, आदिवासी संस्कृति की झलक और रंग-बिरंगे बैनरों ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।
रैली उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण तक पहुँची, जहाँ प्रतिभागियों द्वारा जनजागरण संदेश दिए गए तथा जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं को सम्मानपूर्वक प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस हमारे लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी महान विरासत, संघर्ष और स्वाभिमान की याद दिलाने वाला प्रेरणादायी दिवस है।
नगरवासियों की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष बनाए रखा और जनजातीय गौरव दिवस को उत्साहपूर्ण और यादगार बना दिया।










