डिंडौरी न्यूज। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में जिलास्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं के पूजन, दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई।
मुख्य अतिथि श्री धुर्वे एवं कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बिरसा मुंडा के आदर्शों, जनजातीय समाज के संघर्ष और विकास योजनाओं के महत्व पर संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य-नाटिका और जनजातीय संस्कृति आधारित प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इस अवसर पर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरण किया गया तथा जिले के मेधावी छात्रों एवं युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कई हितग्राहियों को आर्थिक सहायता, चेक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
समापन पर अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया, जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग की जनजातीय व्यंजन प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रही। कोदो-कुटकी, महुआ उत्पाद, पारंपरिक रोटियाँ, हरी साग और स्थानीय व्यंजनों ने आगंतुकों का ध्यान खींचा और जनजातीय परंपराओं की झलक प्रस्तुत की।










