डिंडौरी । जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा एवं बाल दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने महिला एवं बाल विकास परियोजना समनापुर के अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायत नानडिंडौरी के आंगनबाड़ी केंद्र कमको का निरीक्षण किया। केंद्र में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तथा बाल दिवस थीम के अनुरूप आकर्षक रंगोली, सजावट एवं बच्चों द्वारा बनाई गई रंगीन गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसकी कलेक्टर ने सराहना की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से गीत, प्रार्थना, कविता, गिनती, अल्फाबेट, रंग पहचानने जैसी शिक्षण-अधिगम गतिविधियों का प्रत्यक्ष प्रस्तुतीकरण कराया। बच्चों की नन्हीं कला, आत्मविश्वास व सीखने की उत्सुकता देखकर कलेक्टर अत्यंत प्रसन्न हुईं और उन्होंने बच्चों की पीठ थपथपाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने बच्चों के साथ बैठकर खीर-पुरी का भोजन भी साझा किया तथा पोषण आहार की गुणवत्ता, स्वच्छता और समय पर वितरण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में विकसित किचन गार्डन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ग्रोथ मॉनिटरिंग रिकॉर्ड, टीकाकरण रजिस्टर, पेंटिंग कॉर्नर सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर उन्हें सराहनीय बताया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को कलर बॉक्स, ड्राइंग कॉपी, कैप और छोटे-छोटे उपहार प्रदान करते हुए बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि बच्चों की गतिविधियों को और अधिक समृद्ध करने के लिए इनोवेटिव तरीकों का उपयोग किया जाए और हर बच्चे तक सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ सुनिश्चित हों।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी , परियोजना अधिकारी श्री अयोध्या सिंह राठौर, पर्यवेक्षक सुश्री सरिता इनवाती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।









