– सरपंच फूल सिंह मरकाम के प्रयासों से ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी
डिंडौरी। अमरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कामको मोहनिया में अब आदिवासी बालक आश्रम का सपना साकार होने जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग ने बालक आश्रम भवन के नव निर्माण हेतु ₹279.38 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। विभाग द्वारा जारी आदेश में यह राशि भवन निर्माण कार्य के लिए अनुमोदित की गई है।
ग्राम पंचायत के सरपंच फूलसिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बालक आश्रम अस्थायी रूप से कन्या छात्रावास में संचालित हो रहा है। नए भवन के निर्माण से अब बालक आश्रम को अपना स्थायी आवास मिलेगा, वहीं वर्तमान भवन में पुनः कन्या छात्रावास का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

सरपंच फूल सिंह मरकाम ने बताया कि गांव में बालक आश्रम भवन न होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को लेकर उन्होंने स्वयं जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को ज्ञापन सौंपा था। ग्राम पंचायत की मांग को संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए थे।
नई स्वीकृति से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद आदिवासी बच्चों को सर्व सुविधा युक्त आवासीय परिसर उपलब्ध होगा, जिससे उन्हें शिक्षा के साथ-साथ बेहतर आवासीय वातावरण भी मिलेगा।
ग्रामीणों ने शासन एवं जनजातीय कार्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।









