– विद्यालयों छात्रावासों और विकास कार्यों का लिया प्रत्यक्ष अनुभव
डिंडौरी न्यूज़। शासन के निर्देशानुसार (एनसीए) राष्ट्रीय संचार वित्त संस्थान, गुड़गांव से आए डिण्डौरी जिले के विकासखंड बजाग, करंजिया, मेंहदवानी में अलग-अलग टीम के द्वारा भ्रमण किया गया। इस दल के द्वारा मेंहदवानी विकासखंड में पाँच प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने ग्राम पंचायत बुलदा का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने प्राथमिक शाला बुलदा में पहुँचकर छात्रों के साथ मध्यान्ह भोजन किया तथा विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली।

प्रशिक्षुओं ने ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं का मैदानी अध्ययन किया। इसके पश्चात वे एकलव्य छात्रावास पहुँचे, जहाँ उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी शैक्षणिक स्थिति जानी।
अगले दिन प्रशिक्षु अधिकारियों ने तहसील कार्यालय शहपुरा में एसडीएम श्री ऐश्वर्या वर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व कार्य और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने जनपद पंचायत एवं नगर परिषद का भ्रमण करते हुए विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।
इसके साथ ही अधिकारियों ने जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित बिलगड़ा डेम और वाटर फिल्टरेशन प्लांट का भी अवलोकन किया तथा डिंडौरी जिले की प्राकृतिक सुंदरता और प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की।









