डिंडोरी जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं जनकल्याण के उद्देश्य से ग्राम बरगांव, जनपद पंचायत शहपुरा में 9 नवम्बर 2025 को विशाल दिव्यांगजन शिविर एवं जनकल्याण सह स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के निर्देशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी के मार्गदर्शन तथा जनजाति कल्याण केंद्र शहपुरा के सहयोग से आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर आयुक्त, दिव्यांगजन मध्यप्रदेश द्वारा शिविर स्थल पर ही चलंत न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, पेंशन, समग्र ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, स्वरोजगार योजना, शैक्षणिक सहायता, लोन योजनाएं, दिव्यांग स्पॉन्सरशिप छात्रवृत्ति, तथा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण आदि का लाभ प्रदान किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को भी आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
जनकल्याण सह स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न शहरों से आए चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विविध रोगों की जांच, उपचार एवं निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था की गई है। साथ ही सिकल सेल एनीमिया जांच, पैथोलॉजी टेस्ट, एक्स-रे, एवं सोनोग्राफी जैसी आधुनिक सुविधाएं भी शिविर स्थल पर उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
दिव्यांगजनों एवं हितग्राहियों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत एवं क्लस्टर स्तर पर छोटे-बड़े वाहनों तथा बसों की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रत्येक वाहन हेतु वाहन प्रभारी नियुक्त किए गए हैं ताकि हितग्राहियों को शिविर स्थल तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो।
शिविर में अन्य विभागों द्वारा भी प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान करने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला प्रशासन डिंडोरी द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों एवं आमजन के जीवन में सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश देना है।










