होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: स्वास्थ्य विभाग के ए.वी.डी. मानदेय भुगतान को लेकर DM के नाम ज्ञापन सौंपा

akvlive.in

Published

डिंडौरी। जिले के सभी ब्लॉकों के स्वास्थ्य विभाग के ए.वी.डी. (वैक्सीन कोरियर बॉय) ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बीते तीन माह से लंबित मानदेय राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ए.वी.डी. कर्मी टीकाकरण दिवस पर वैक्सीन को आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने का कार्य करते हैं। इस दौरान उन्हें मोटरसाइकल पर स्वयं का व्यय पेट्रोल खर्च करना पड़ता है जिसके लिए शासन द्वारा प्रतिमाह मानदेय राशि भुगतान किया जाना निर्धारित की गई है। लेकिन विगत कुछ माह से भुगतान न होने पर परेशानी हो रही है।

ए.वी.डी. कर्मियों का कहना है कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2025 माह का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है, जिससे आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। इस संबंध में विभागीय स्तर पर भी कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन भुगतान नहीं हुआ है।

कलेक्टर से मांग की गई है कि लंबित मानदेय राशि शीघ्र दिलाई जाए ताकि ए.वी.डी. कर्मी सुचारू रूप से अपना कार्य जारी रख सकें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के विभिन्न ब्लॉकों के ए.वी.डी. कर्मी डीलनसिंह ठाकुर, अरशद, शेष नारायण द्विवेदी, झालेश्वर परमार, जगन्नाथ साहू, जितेंद्र, केशव राय, अन्य कर्मी मौजूद रहे हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें