– हर पात्र व्यक्ति का नाम जोड़ा जाए, बोगस मतदाता सूची से बाहर हों : भाजपा जिला अध्यक्ष
डिंडौरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल डिंडौरी की मतदाता पुनरीक्षण अभियान बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। बैठक का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को इस अभियान में पूरी निष्ठा और मुस्तैदी से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह जाए और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न रहे। नेताम ने कहा कि यह अभियान भाजपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी को इसके प्रति जिम्मेदारी और सजगता से कार्य करना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि बीएलए-1 (BLA-1) का दायित्व विधानसभा स्तर पर नियुक्त बीएलए-2 से निरंतर संपर्क बनाए रखना और उनके कार्यों में सहयोग करना है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशीष वैश्य ने कहा कि बीएलए-2 चुनाव आयोग की ओर से भाजपा का अधिकृत प्रतिनिधि होगा, इसलिए उसका चयन अत्यंत गंभीरता और सतर्कता से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण से मतदाता सूची की प्रमाणिकता बढ़ेगी और हर पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित होगा।
बैठक में जिला मंत्री सपना जैन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सरस, वरिष्ठ नेता राकेश सिन्हारे, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश छाबड़ा, मंडल महामंत्री भागीरथ उरैती, तरुण ठाकुर, प्रवीण बर्मन, हरिहर पाराशर, शांतनु पाठक, बोधराम सरैया, कुंवारिया मरावी, रजनी श्रीवास, यशवंत तोमर, दीपिका भारद्वाज, धर्मेंद्र जैतवार, मंडल मीडिया प्रभारी अमित बर्मन, पार्षद रजनीश राय, रितेश जैन, गोवर्धन सरैया, शत्रुघ्न पाराशर, हिम्मत सिंह, दुर्गेश बिलगर, शिवदयाल इटोरिया, कोमल सिंह, कुसुम विक्रम सिंह परस्ते, अशोक कुमार, रंजन कुमार, चैन सिंह मरावी, रामदास बघेल, अमरदास धारवे, सतीश कुमार साहू, कामता दास गवले, संतोष चंदेल, जयसिंह पत्ता, धनीराम धुर्वे, हरीलाल मरावी, परमात्मा यादव, अतुल कुमार, घनश्याम बिलागर, कोमल प्रसाद यादव, शाहिद सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सभी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और बूथ स्तर पर प्रभावी कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया।







