आदिवासी समाज की सामाजिक उन्नति, परंपराओं और अधिकारों पर होगा मंथन
डिंडौरी। राय भगत आदिवासी प्रधान समाज तत्व के तत्वाधान में आगामी 8 एवं 9 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय प्रधान सम्मेलन का आयोजन डिंडौरी में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन में देश के 11 राज्यों से समाज के सजातीय बंधु शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी प्रधान समाज की सामाजिक उन्नति, पारंपरिक रीति-रिवाजों के संरक्षण, संविधानिक अधिकारों और समग्र प्रगति पर चर्चा और चिंतन करना है।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, वहीं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा ताकि समाज में पारस्परिक संवाद और एकता को बढ़ावा मिल सके। साथ ही सम्मेलन में आदिवासी समाज से जुड़े गंभीर सामाजिक मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा।

इस आयोजन को लेकर डिंडौरी के दीदी कैफे में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें राय भगत आदिवासी प्रधान समाज के जिला अध्यक्ष श्री सुनील परस्ते, संरक्षक मथुरा प्रसाद धुर्वे, राजेश परस्ते, दुलीचंद उरैती, भागीरथ उरैती, जगदीश टेकाम और टमाटर धुर्वे सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सम्मेलन समाज को नई दिशा देने वाला साबित होगा और युवाओं में जागरूकता तथा संगठनात्मक शक्ति को बढ़ाने का कार्य करेगा।







