डिंडौरी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों में यातायात जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डिंडौरी पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के निर्देशन में जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी थाना एवं चौकियों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सतत कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 06 नवंबर 2025 को पूरे जिले में की गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के 87, बिना सीट बेल्ट के 21,बिना लाइसेंस के 3, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के 3, एवं अन्य धाराओं में 15 मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 129 चालान बनाए और लगभग ₹50,000/- समन शुल्क वसूला।

अभियान के क्रम में 07 नवंबर 2025 को थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उईके एवं सूबेदार श्री अभिनव राय ने टीम सहित कॉलेज तिराहा पाइंट पर वाहन चेकिंग की। इस दौरान स्कूल छुट्टी के समय नाबालिग छात्रों द्वारा वाहन चलाने एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोका गया। पुलिस ने पालकों को समझाइश दी कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने और अपने बच्चों के लिए हेलमेट खरीदें।
एक सप्ताह बाद भी बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई के साथ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जारी है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें एवं यातायात नियमों का पालन करें।







