होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)के अंतर्गत मतदाता सत्यापन अभियान, घर-घर पहुंचे बीएलओ, वितरित किया फार्म

akvlive.in

Published

डिंडौरी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जिलें की दोनों विधानसभा में आरंभ हुआ। पहले दिन सभी बीएलओ अपने-अपने इलाके में पहुंच और उन्होंने मतदाताओं को फार्म वितरित किए। इन फार्मों में मतदाताओं को जल्द से जल्द जानकारी भरकर तैयार करना है। क्योकि तीन या चार दिन बाद ही बीएलओ फिर से मतदाताओं के घर पहुंचेगे और भरे हुए फार्म जमा करेगें। बीएलओ ने फार्म में भरी जाने वाली जानकारी के बारे में भी मतदाताओं को बताया।

      अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 104 डिण्डौरी के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 24 मुड़की माल एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 25 डांडविदयपुर माल भाग – 1 क्षेत्र पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना पत्रक वितरण कार्य का 03-03 परिवारो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डांड विदयपुर के बी.एल.ओ. को फार्म वितरण की सही जानकारी उपलब्ध न कराने पर उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिण्डौरी को दिये गये।

 उन्होंने इस दौरान नागरिकों को एसआईआर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देकर अपील की कि सभी नागरिक निर्धारित गणना पत्रक में सही-सही जानकारी भरें एवं फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो अपने बीएलओ से सहयोग करें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ गणना पत्रक वितरण, फार्म भरवाने एवं सत्यापन कार्य किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म का वितरण एवं भरे हुए फॉर्म का संग्रहण कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें और सही जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो सके। साथ ही किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और सभी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित कर सकें।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..