होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: सरपंच राममिलन मरकाम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

akvlive.in

Published

– भ्रष्टाचार और मनमानी से नाराज पंचों ने दिखाई एकजुटता, अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 09 मत 

डिंडौरी। जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकोमटा में लंबे समय से व्याप्त भ्रष्टाचार और शासकीय राशि में हेराफेरी के चलते नाराज पंचों ने बहुमत से सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है । सरपंच राममिलन मरकाम की मनमानी, अपारदर्शी कार्यशैली और शासकीय राशि के कथित दुरुपयोग से नाराज पंचों ने एकजुट होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया।

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान एकजुट पंचगण

ग्रामीणों और पंचों का आरोप था कि सरपंच ने पंचायत निधियों के उपयोग में अनियमितताएं बरतीं और विकास कार्यों में पारदर्शिता नहीं रखी। ग्रामवासियों द्वारा कई बार शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंचाई गईं, लेकिन कार्रवाई कागजों से आगे नहीं बढ़ सकी। अंततः पंचों ने सामूहिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया।

06 नवंबर को दोपहर 12 बजे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डिंडौरी के निर्देशानुसार पंचायत भवन में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान की पूरी कार्यवाही पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार समनापुर श्री सुकमन कुलेश की उपस्थिति में की गई।

मतदान के दौरान सरपंच राममिलन मरकाम, उपसरपंच तथा एक वार्ड पंच अनुपस्थित रहे, जबकि शेष सदस्यों ने सक्रिय रूप से मतदान में भाग लिया। परिणामस्वरूप अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 09 मत पड़े, जिससे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया।

पीठासीन अधिकारी श्री कुलेश ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और परिणाम की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पंचायत क्षेत्र में नई राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस निर्णय को “जनता की जीत” बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच की मनमानी और विकास कार्यों में लापरवाही से पूरा पंचायत क्षेत्र प्रभावित हो रहा था।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..