शहपुरा/डिंडौरी । डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की दोपहर जबलपुर मार्ग पर ग्राम कोहानी देवरी के आगे बम बम नाला के पास एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर वाहन और मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी, एक महिला रिश्तेदार और 12 वर्षीय बालिका शामिल है। सभी एक ही परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही नान सिंह परस्ते (28 वर्ष), उनकी पत्नी सरोज परस्ते (22 वर्ष) और रिश्तेदार चंपा बाई वरकड़े (19 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बालिका प्रिया परस्ते (12 वर्ष) को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान
नान सिंह पिता बलदेव सिंह परस्ते, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम धनौली, चौकी बिछिया, थाना शहपुरा,सरोज पति नान सिंह परस्ते, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम धनौली, चौकी बिछिया, थाना शहपुरा,चंपा बाई पिता जेठू सिंह वरकड़े, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम शाहदरा, थाना कुंडम, जिला जबलपुर, प्रिया परस्ते पिता अनूप परस्ते, उम्र लगभग 12 वर्ष।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी शहपुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शहपुरा अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटना में सम्मिलित ट्रेलर क्रमांक MP 04 GB 2944 को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया है। ट्रेलर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
थाना शहपुरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।







